नक्सलियों ने दिनदहाड़े टिप्पर में लगाई आग, आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग पर घटना को दिया अंजाम
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां माओवादियों ने एक वाहन में आगजनी की है। नक्सलियों द्वारा जलाई गई गाड़ी एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, गुरूवार की दोपहर नक्सलियों ने आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग पर इस घटना को अंजाम दिया है। आवापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुर्दोण्डा दुर्गा मंदिर के पास माओवादियों ने एक टिप्पर को आग के हवाले कर दिया है।
बताया जा रहा है कि उक्त वाहन की स्टोन इंफ्रा लिमिटेड की है। कंपनी द्वारा गिट्टी ढुलाई की जा रही है। इसी सिलसिले में गुरूवार को टिप्पर तर्रेम गई थी।
इसी दौरान मुर्दोण्डा के पास अज्ञात नक्सलियों ने गाड़ी को रोककर इसमें आगजनी कर दी। घटना के बाद नक्सली जंगलों की ओर चले गए। इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके के लिए रवाना हुआ है।
बता दें कि बस्तर संभाग में नक्सलियों द्वारा लगातार वाहनों में आगजनी की जा रही है। बीते दिन कांकेर जिले में भी माओवादियों ने 7 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।