नक्सलियों ने ट्रेन रोक कर डिब्बे में बांधा लाल बैनर, लोको पायलट से लूटा वॉकी-टॉकी
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर केके रेललाइन पर वारदात को अंजाम दिया है। रविवार की देर शाम नक्सलियों ने एक मालगाड़ी को रोककर उसमें बैनर बांध दिया। वहीं मालगाड़ी के लोको पायलट से वॉकी-टॉकी भी लूट लिया है।
जानकारी के मुताबिक, भांसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत झिरका-बासनपुर के जंगल में रविवार की शाम करीब 20 से 30 की संख्या में नक्सली पहुंचे और मालगाड़ी को रोककर लाल बैनर बांध दिया।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने लोको पायलट से वॉकी-टॉकी भी लूट लिया है। हालांकि, माओवादियों ने रेलवे के किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।
नक्सलियों ने मालगाड़ी के एक डिब्बे में बैनर बांधकर जंगल की तरफ रूख कर लिया। घटना के बाद रेल कर्मचारियों ने घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी। इधर, घटना के बाद पुलिस द्वारा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
सब्जी गाड़ी में लगाई आग
बता दें कि बस्तर में नक्सलियों का उत्पात जारी है। रविवार को ही बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया। इस वाहन में सीआरपीएफ कैम्प के लिए सब्जी व राशन भिजवाया गया था। जिसे सारकेगुड़ा कैम्प के पास नक्सलियों ने रोककर फूंक डाला।
पूर्व सरपंच को मारी गोली
कांकेर जिले में भी एक नक्सली वारदात सामने आई है। सोमवार की सुबह दुर्गूकोंदल गांव में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को गोली मार दी। इस हमले में गंभीर रूप से घायल पूर्व सरपंच को कांकेर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।