नक्सलियों ने व्यापारियों से मारपीट की ली जिम्मेदारी, प्रेस नोट में लगाया ये आरोप !
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ के सुकमा जिले में पिछले दिनों 3 व्यापारियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी। अब इस घटना की माओवादियों ने जिम्मेदारी ली है।
नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी के सचिव मंगडू ने प्रेस नोट जारी कर इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
नक्सलियों ने जिन तीन व्यापारियों की पिटाई की थी, उन पर सुरक्षा बालों के कैंप व पुलिस थानों में सामान सप्लाई करने का आरोप लगाया है।
प्रेस नोट में नक्सलियों ने व्यापारियों से लूटे गए दो बाइक में आगजनी करने व उनके सामान को जब्त करने की बात भी कबूली है।
प्रेस नोट में नक्सलियों ने व्यापारियों व गाड़ी मालिकों को 4-5 बार पर्चा, पोस्टर लगाकर पुलिस के लिए काम नहीं करने की चेतावनी देने की बात भी लिखी है।
क्या था पूरा मामला
बता दें कि दोरनापाल थाना क्षेत्र के पालामड़गु में बीते दिनों नक्सलियों द्वारा 3 व्यापारियों के साथ मारपीट की गई थी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यापारी की मौत हो गई थी।
यह घटना उस समय सामने आई जब दोरनापाल के तीन फुटकर व्यापारी जिले के अंदरूनी गांव में बाइक पर सामान बेचने गए हुए थे।