साल भर में मारे गए 50 से ज्यादा माओवादी, नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर की पुष्टि… 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का किया ऐलान
के. शंकर @ सुकमा। बीते साल भर के दौरान नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस दौरान सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ों में 50 से अधिक माओवादी मारे गए हैं। इस बात का खुलासा हुआ है नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस नोट से।
बता दें कि नक्सलियों की दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो ने प्रेस नोट जारी किया है, जिसमे मुठभेड़ों में मारे गए साथियों का जिक्र करते हुए इनके शहादत को नमन किया गया है। नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर 50 से अधिक नक्सलियों की मौत की पुष्टि की है।
प्रेस नोट में पिछले एक वर्ष में मारे गए नक्सलियों की संख्या की नक्सलियों ने पुष्टि की है। वहीं मारे गए साथियों के नामों का उल्लेख भी प्रेस नोट में किया गया है। नक्सलियों के मुताबिक, मुडभेड़ों के अलावा कुछ माओवादियों की बीमारी एवं सर्पदंश से भी मौत हुई है।
Read More:
लॉकडाउन BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में 21 जुलाई के बाद लगेगा लॉकडाउन… सरकार ने कलेक्टरों को दिया लॉकडाउन लगाने का अधिकार, अधिकांश शहरी क्षेत्रों में हो सकता है लॉकडाउन ! https://t.co/2uNNgFlSk7
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 18, 2020
28 जुलाई से शहीदी सप्ताह
इधर, नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। इस दौरान मुठभेड़ में मारे गए साथियों की याद में गांव गांव में कार्यक्रमों के जरिये माओवादी विचारधारा का प्रचार करने आह्वान किया गया है।
Read More:
बस्तर में कोरोना का कहर: एक दिन में मिले रिकार्ड 84 पॉजिटिव मरीज… कांकेर में 45 नए मामले सामने आए… बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, सुकमा और दंतेवाड़ा में भी कोरोना का बढ़ा ग्राफ https://t.co/rcEEgnHL4O
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 18, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…