सुकमा #मुठभेड़ के बाद #लापता जवानों का #सुराग नहीं, सर्च #आपरेशन में निकली #पार्टियां…घायलों का #रायपुर में चल रहा #इलाज
सुकमा/रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद लापता हुए जवानों की 15 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई खबर नहीं है। इधर, इस हमले में घायल 14 जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
नक्सली एम्बुश में फंसने के बाद लापता हुए साथी जवानों को खोजने के लिए रविवार को फोर्स रवाना की गई है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के बाद नक्सली जवानों के हथियार भी लूटकर ले गए हैं। इस बात की पुष्टि रायपुर में भर्ती जवानों ने की है।
Read More:
#बस्तर में फिर एक #जवान ने की #खुदकुशी, CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत https://t.co/8jVNghwJka
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 22, 2020
बता दें कि सुकमा जिले के कसालपाड़ इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, कोबरा और एसटीएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे। शनिवार की दोपहर वापसी के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।
इस नक्सली हमले का जवानों ने भी जवाब दिया और दोनों ओर से गोलीबारी चलने लगी। इस मुठभेड़ में कुल 16 जवान जख्मी हो गए। इनमें डीआरजी बुर्कापाल के 6, एसटीएफ के 4, डीआरजी चिंतागुफा के दो, और आर्मी के 3 जवान शामिल हैं।
Read More:
#coronavirus अलर्ट: छत्तीसगढ़ में बस सेवाएं 29 मार्च तक बंद, शराब दुकानों में भी रहेगी तालाबंदी… सरकार ने जारी किया आदेश https://t.co/J69di4YXz2
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 21, 2020
मुठभेड़ में घायल जवानों को पहले चिंतलनार लाया गया और फिर हेलीकॉप्टर से इन्हें रायपुर रेफर किया गया। घायल जवानों का इलाज शुरू कर दिया गया है। फिलहाल इनमें से ज्यादातर की हालत स्थित बताई जा रही है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….