केशकाल घाट बंद : एक सप्ताह तक भारी वाहनों की नो एंट्री, रूट किया गया डायवर्ट… जानिए कब से कब तक बंद रहेगा आवागमन
कोंडागांव @ खबर बस्तर। नेशनल हाईवे 30 पर स्थित केशकाल घाट में आगामी दिनों में भारी वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी। पूरे एक सप्ताह तक इस घाट से होकर भारी वाहनों का आवागमन पूर्णत: बाधित रहेगा।
दरअसल, केशकाल घाट पर सड़क मरम्मत कार्य संचालित किया जाना है, जिसके कारण आगामी 4 से 10 नवम्बर 2022 तक इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
इस दौरान आम लोगों की सुविधा के लिए यात्री बसों, कारों और मोटरसाइकल की आवाजाही जारी रहेगी।
बता दें कि बस्तर संभाग को राजधानी रायपुर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर केशकाल घाट स्थित है और इसी मार्ग से रोजाना सैकड़ों गाड़ियां गुजरती है। वाहनों की भारी आवाजाही के चलते घाट में सड़क की दुर्दशा हो चली है।
भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक
बता दें कि आगामी 4 से 10 नवम्बर 2022 तक केशकाल घाट से भारी वाहन नहीं गुजर सकेंगे। सड़क मरम्मत कार्य के मद्देनजर भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है।
वैकल्पिक मार्ग से वाहनों की आवाजाही
केशकाल-विश्रामपुरी चौक से विश्रामपुरी-बोरई-नगरी होकर धमतरी तक पहुंचने वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है। वहीं भारी वाहन और ट्रकें राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित माकड़ी ढाबा से भानुप्रतापपुर-अंतागढ़-नारायणपुर होकर कोंडागांव पहुंच सकती हैं।
बता दें कि पिछले महीने केशकाल घाट पर सड़क मरम्मत कार्य शुरू करने की पहल हुई थी लेकिन दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था।