अब मंगलवार को लॉकडाउन, टीका लगाने पर लॉटरी !
पंकज दाउद @ बीजापुर। अब रविवार की जगह मंगलवार को जिले में लॉकडाउन रहेगा। इधर, कोविड टीके के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने लॉटरी दी जाएगी। इसमें नगद पुरस्कार शामिल है।
सीएमओ पवन मेरिया के मुताबिक़ लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी और दवा दुकान खुली रहेगी। इसकी मुनादी कि जा रही है।
सीएमओ पवन मेरिया ने बताया कि अब कोविड टीकाकरण को बढ़ावा देने इसे लगवाने वाले को लॉटरी टिकट दी जाएगी। इस शनिवार से इसे शुरू किया गया है। 31 जुलाई इसकी अंतिम तिथि है।
लाटरी में पहला इनाम दस हज़ार, दूसरा इनाम सात हजार, तीसरा इनाम पांच हजार, चौथा इनाम तीन हज़ार एवम पांचवा इनाम दो हजार रुपए का होगा। नगर के गणमान्य नागरिक धनराशि दे रहे हैं।