IED ब्लास्ट में एक जवान घायल… एरिया डोमिनेशन पर निकली थी फोर्स, तभी हो गया विस्फोट… तेलंगाना में जख्मी जवान का CG में चल रहा इलाज
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ की सीमा क्षेत्र से लगे तेलंगाना में हुए आईईडी ब्लास्ट में सुरक्षा बल का एक जवान जख्मी हो गया है। घटना उस वक्त हुई जब जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे।
जानकारी के मुताबिक, भद्राद्री-कोत्तागुड़ेम जिले के चेरला थानाक्षेत्र अंतर्गत बठिनपल्ली इलाके के जगंल में तेलंगाना ग्रेहाउंड्स और विशेष पुलिस पार्टी बुधवार को सर्चिंग आपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की जद में पुलिस का एक जवान आ गया।
बारूदी विस्फोट की इस घटना में पुलिस कांस्टेबल कृष्णा प्रसाद घायल हुआ है। आईईडी ब्लास्ट के कारण उसके दाहिने पैर में चोट लगी है। घटना के बाद जवान को मौके से तत्काल निकाला गया और सीमावर्ती प्रान्त छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के टीप्पापुरम सीआरपीएफ 151 बटालियन कैंप में स्थानांतरित कर दिया गया है।
सीआरपीएफ कैंप में जवान का इलाज चल रहा है। ताजा अपडेट के अनुसार जख्मी जवान खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है।