बीजापुर में 23 जुलाई से एक सप्ताह के लाॅकडाउन की घोषणा… आदेश जारी, नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं !
पंकज दाऊद @ बीजापुर। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रितेश अग्रवाल ने 23 से 29 जुलाई तक जिले में लाॅकडाउन का ऐलान कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि लाॅकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। लाॅकडाउन के दौरान अंतरराज्यीय एवं अंतर जिला परिवहन पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
इस आशय का एक आदेश कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने 20 जुलाई को जारी किया। आदेश में कहा गया है कि अंतर जिला एवं अंतर राज्यीय परिवहन के लिए ई पास जरूरी है। अंतरराज्यीय परिवहन के लिए अनुमति मेडिकल बेस या फिर गृह मंत्रालय से मिल सकेगी।
Read More:
‘गोधन न्याय योजना’ का शुभारंभ: संसदीय सचिव इंद्रशाह बोले, अब गुड़ गोबर नहीं, गोबर शक्कर होगा… विधायक मण्डावी ने कहा, ये एक बडी सोच https://t.co/Z54NSY0D3A
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 20, 2020
लॉकडाउन के दौरासन कंटेनमेंट व बफर जोन को छोड़कर सभी अनुमति प्राप्त गतिविधियों का वक्त सुबह 6 से शाम 4 बजे तक ही रहेगा। दूध की घर पहुंच सेवा एवं डेयरी के संचालन की अनुमति सुबह 6 से 10 बजे तक होगी। वहीं स्कूल, खेल अकादमी एवं कोचिंग सेंटर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
Read More:
जानिए… इस नगर से कैसे गायब हो जाएगा प्लास्टिक कचरा ! पालिका ने सीमेंट कंपनी से किया करार https://t.co/UU1pALzQVS
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 21, 2020
लॉकडाउन के दौरान सामाजिक आयोजन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं। सामाजिक दूरी एवं मास्क आदेशात्मक हैं। सामानों की लोडिंग व अनलोडिंग भीड़भाड़ वाले स्थानों पर प्रतिबंधित रहेगी। ये काम रात में किया जा सकता है।
Read More:
पीएम मोदी को प्रतिभा दिखा चुके कलाकार आज पहचान को मोहताज… विलुप्ति की कगार पर पहुंची ये लोक कला, खुद संजोे रहे अपनी धरोहर https://t.co/odKnxLkZtQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 20, 2020
लॉकडाउन में होटल-रेस्तरां में सामूहिक भोज पर पाबंदी जारी रहेगी। दवा दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी। मण्डी एवं पेट्रोल-रसोई गैस के संस्थान खुले रहेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा खाने व थूकने पर मनाही है। दुकान से कम से कम एक मीटर की दूरी पर खड़ा होना होगा। वहीं वर्क फ्राॅम होम को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
Read More:
बस्तर में कोरोना का कहर: एक दिन में मिले रिकार्ड 84 पॉजिटिव मरीज… कांकेर में 45 नए मामले सामने आए… बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, सुकमा और दंतेवाड़ा में भी कोरोना का बढ़ा ग्राफ https://t.co/rcEEgnHL4O
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 18, 2020
बता दें कि जिले में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब तक जिले में कोरोना के कुल 43 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। जिनमें से 10 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं, फिलहाल जिले में कोरोना के 33 एक्टिव मरीज हैं। सोमवार को भी जिले में 7 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…