टीचर अटैचमेंट : 193 शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में पढ़ाने का आदेश जारी, DEO कार्यालय ने जारी की लिस्ट
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पदस्थ 193 शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में अटैच किया गया है। डीईओ द्वारा उक्ताशय का आदेश जारी किया गया है।
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, वहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
जिले में शिक्षक विहीन / एकल शिक्षकीय एवं दर्ज संख्या के अनुपात में शिक्षक की आवश्यकता वाले शालाओं में अध्यापन कार्य प्रभावित न हो, इस उद्देश्य से 193 शिक्षक का अध्यापन व्यवस्था के लिए आदेशित किया गया है। यह व्यवस्था आगामी आदेश तक के लिए प्रभावशील रहेगा।
यहां देखिए आदेश…