छत्तीसगढ़ में रविवार से सड़कों पर दौड़ने लगेगी यात्री बसें, बस ऑपरेटर्स ने किया ऐलान…अभी सिर्फ 10% बसें ही चलेंगी, जानिए क्या है वजह !
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में रविवार 5 जुलाई से सड़कों पर यात्री बसें एक बार फिर दौड़ने लगेंगी। परिवहन सचिव के साथ शुक्रवार को हुई बैठक के बाद बस संचालकों ने इस बात का ऐलान किया है।
प्रदेश में तकरीबन तीन महीने से अधिक वक्त के बाद बसें चलने से मुसाफिरों को भी सहूलियत होगी। फिलहाल बस संचालकों ने प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिलों में बस चलाने का फैसला लिया है। हालांकि, अभी केवल 10 फीसदी बसें ही चलाई जाएंगी।
Read More:
छत्तीसगढ़ में निगम-मंडलों में जल्द होगी नियुक्ति, CM भूपेश बघेल ने मंत्रियों के साथ की बैठक… इन नामों पर बनी सहमति! https://t.co/KhpixggX8z
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 2, 2020
मांगों पर अड़े थे बस संचालक
बता दें कि प्रदेश में लॉकडाउन के बाद से ही यात्री बसों का संचालन बंद है। हालांकि, राज्य सरकार ने जून के अंतिम सप्ताह में बसों को चलाने की सशर्त अनुमति दे दी थी, लेकिन बस आपरेटर अपनी 3 मांगों पर अड़े रहे। लिहाजा सरकार द्वारा हरी झंडी दिखाने के बावजूद बसों के पहिये थमे थे। आखिरकार गतिरोध खत्म हुआ और बस संचालकों ने बसें दोबारा चलाने हामी भर दी।
Read More:
स्वास्थ्य विभाग ने 29 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, घुटनों के बल चलकर पहुंचे मां दंतेश्वरी के द्वार, नौकरी बचाने लगाई गुहार https://t.co/Fg94CtWbrF
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 3, 2020
10 फीसदी बसें ही चलेंगी
शुक्रवार को बस संचालकों व परिवहन सचिव की बैठक हुई। करीब एक घंटे तक चली बैठक में सरकार के आश्वासन के बाद बस संचालकों ने बसें दोबारा चलाने की घोषणा की। हालांकि, अभी सिर्फ 10 फीसदी बसें ही सड़कों पर चलेगी। दरअसल, बसों में यात्रियों की कमी को देखते हुए संचालकों ने ये निर्णय लिया है।
Read More:
छत्तीसगढ़: सांसद का PSO निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप! टेस्ट कराने के बाद भी MP के साथ घूमता रहा… अब सांसद का होगा कोरोना टेस्ट, होंगे आइसोलेट https://t.co/PNqYSqIGjT
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 3, 2020
आपको बताते चलें कि पिछले करीब एक हफ्तेभर से बसों के संचालन को लेकर आपरेटर्स व सरकार के साथ गतिरोध बना हुआ था। बस संचालक टैक्स में 6 महीने की छूट समेत अपनी 3 मांगों को लेकर बस चलाने को राजी नहीं थे। हालांकि, अभी भी अंतर्राज्यीय बस सेवाएं शुरू नहीं होगी। सिर्फ एक जिला से दूसरे जिले में ही बस संचालन का अनुमति दी गयी है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….