PCC चीफ मोहन मरकाम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
रायपुर खबर बस्तर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। सोमवार की देर शाम उनके कोविड संक्रमित होने की पुष्टि हुई। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मरकाम को राजधानी रायपुर के बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि पीसीसी चीफ़ और कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम की दो बार पहले कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। विधानसभा सत्र के शुरु के ठीक पहले उनका टेस्ट किया गया, जिसमें वे निगेटिव पाए गए थे।
कोरोना संक्रमित होने के बाद मोहन मरकाम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, ‘मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसके चलते मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है। मेरे संपर्क में आए सभी व्यक्तियों से आग्रह है कि अपने आपको क्वॉरेंटाइन कर लें और करोना जांच करा लें।’
मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसके चलते मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मेरे संपर्क में आए सभी व्यक्तियों से आग्रह है कि अपने आपको क्वॉरेंटाइन कर लें और करोना जांच करा लें।
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) September 7, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…