Pensioners Pension, Pension Benefit, Contract Period Pension : 13 साल बाद एक बार फिर से कर्मचारियों को बड़ी राहत दी गई है। उनके कॉन्ट्रैक्ट की अवधि को पेंशन लाभ में जोड़े जाने की आदेश लागू कर दिए गए हैं। इसका सीधा-सीधा लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा।
शीला देवी जजमेंट तो लागू करते हुए उच्च शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी किया है। वहीं शिक्षकों की लिस्ट मांगी गई है। इससे पहले आयुर्वेद विभाग से शीला देवी बनाम राज्य सरकार के आए फैसले के बाद लगभग सभी विभागों में आदेश लागू किया गया है।
शिक्षकों की लिस्ट बनाने के निर्देश
एक तरफ उच्च शिक्षा निदेशक ने लेक्चरर हिस्ट्री की कॉन्ट्रैक्ट सर्विस को पेंशन लाभ में गिने जाने के आदेश दिए है। दूसरी तरफ शिक्षा उपनिदेशकों को जिला में ऐसे शिक्षकों की लिस्ट बनाने के निर्देश दिए। जिनके कुल सेवाकाल अनुबंध अवधि मिलकर 10 साल से ज्यादा होता है।
कर्मचारियों को बढे हुए पेंशन का लाभ
कर्मचारियों को बढे हुए पेंशन का लाभ मिलने लगेगा। इसके साथ ही उन्हें पेंशन के सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। बता दे की शिला देवी केस के आधार पर उच्च शिक्षा निदेशालय ने 10 साल सेवा काल के पूरे होने पर कर्मचारियों को पेंशन देने का फैसला किया गया है।
पेंशन लेने के लिए रेगुलर सर्विस को 10 साल पूरे किए जाएं
इसमें कांटेक्ट की अवधि भी जोड़ी जाएगी ताकि पेंशन लेने के लिए रेगुलर सर्विस को 10 साल पूरे किए जाएं। हालांकि उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से इतिहास की लेक्चरर के लिए सिंगल ऑर्डर पर निर्देश दिए गए जबकि अन्य निर्देश सभी कर्मचारियों पर लागू होंगे। अन्य जिले में भी उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर शिक्षकों की जानकारी मांगी गई है। जिनकी रेगुलर सर्विस 10 साल से कम थी, इन्हें अनुबंध अभी मिलाकर अब पेंशन का लाभ दिया जाएगा।
पेंशन देने के आदेश
बता दे कि हिमाचल में 13 साल की लंबी अवधि के बाद कर्मचारियों को उनका हक मिला है। शीला देवी के पति प्रकाश चंद्र ठाकुर 2000 में अनुबंध पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी नियुक्त हुए थे। 8 साल से ज्यादा का कांटेक्ट पीरियड लगाने के बाद 2008 में वह रेगुलर हुए।
23 जनवरी 2011 को पोस्टिंग के दौरान हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया था लेकिन पेंशन नहीं मिलने से परिवार द्वारा हाई कोर्ट में अपील तैयार की गई थी। इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। अब इस परिवार को पेंशन देने के आदेश दिए गए हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।