Employees Pension, Pension Benefit, Pension Update, Laborer Pension : श्रमिकों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें पेंशन का लाभ मिलेगा।
राज्य सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए कई हितकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसका फायदा अलग-अलग तरीके से लोगों को मिल रहा है।
अब उसे श्रमिकों को हर महीने पेंशन राशि उपलब्ध कराने की योजना राज्य सरकार द्वारा तैयार की गई है।
दरअसल देश में अलग-अलग तबके के लोग हैं जो काम करते वक्त यानी नौकरी या बिजनेस के समय उन्हें रिटायरमेंट प्लान कर लेते हैं लेकिन जो मजदूर और श्रमिक वर्ग के लोग हैं वह जीवन में मजदूरी करते हैं।
ऐसे में उन्हें रोजी-रोटी की चिंता होने लगती है और समय बीतने के बाद रिटायरमेंट तक उन्हें काम नहीं मिलता है।
भारत सरकार द्वारा योजना तैयार
जिस पर अब भारत सरकार द्वारा योजना तैयार की गई। जिसमें श्रमिकों कर्मचारियों को भी पेंशन की व्यवस्था की जाएगी।
इस योजना के तहत भारत सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को 3000 रूपए पेंशन के तौर पर उपलब्ध कराएगी।
श्रमिकों कर्मचारियों को हर महीने पेंशन का लाभ
भारत सरकार द्वारा 2019 में एक योजना की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना इस योजना में श्रमिकों कर्मचारियों को हर महीने पेंशन का लाभ मिलेगा।
इस योजना के तहत मजदूरों को 3000 रूपए की पेंशन दी जाएगी।
मजदूरों को हर महीने कंट्रीब्यूशन देना होगा
इस पेंशन को पाने के लिए मजदूरों को इससे पहले हर महीने कंट्रीब्यूशन देना होगा। मजदूर जितना कंट्रीब्यूशन देते हैं। उतना ही योजना में सरकार भी कंट्रीब्यूट करेगी।
ऐसे में यदि मजदूर 100 रूपय जमा करते हैं तो सरकार की ओर से भी इसमें 100 रूपए की राशि जमा की जाएगी।
पेंशन के रूप में 3000 रूपए
सरकार के श्रम योगी मंधन योजना में आवेदन करने के लिए मजदूरों को 18 से 40 की उम्र के बीच आवेदन करना होगा योजना में 60 साल तक कंट्रीब्यूशन देना जरूरी होगा।
उसी के आधार पर 60 साल की उम्र के बाद हर महीने सरकार की ओर से उन्हें 3000 रूपए पेंशन के रूप में दिए जाएंगे।
इस योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिकों में ड्राइवर प्लंबर दर्जी रिक्शा चालक रेडी लगाने वाले दुकानदार और मोसी धोबी सहित इस तरह के और कामगार साबित हो सकते हैं।
इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है।
इसके अलावा नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी योजना में रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। आवेदन के लिए आधार कार्ड बचत खाता से जुड़े डॉक्यूमेंट पासबुक और चेक बुक सब की जानकारी देनी होगी।
ऐसे में असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों कर्मचारियों को अब इस योजना से लाभ मिलेगा। उन्हें 3000 रूपए पेंशन के रूप में हर महीने उपलब्ध कराए जाएंगे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।