अरनपुर नक्सली हमले के मास्टर माइंड जगदीश की तस्वीर वायरल, पुलिस ने दर्ज की है नामजद FIR
दंतेवाडा @ खबर बस्तर। अरनपुर नक्सली हमले के मास्टर माइंड माओवादी लीडर जगदीश की एक तस्वीर वायरल हुई है। जिसमें वो हथियार के साथ नजर आ रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, जगदीश ने ही अरनपुर ब्लास्ट की साजिश रची थी। पुलिस ने इस मामले में जगदीश समेत 12 नक्सलियों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
बताया जाता है कि जगदीश पहले कटेकल्याण एरिया कमेटी का सचिव था। बस्तर में लगातार बड़ी नक्सली वारदातों को अंजाम देने की वजह से इसे नक्सलियों की दरभा डिविजन के मिलिट्री दलम में शामिल किया गया है।
सुकमा जिले के जगरगुंडा के पुवर्ति गांव के रहने वाले जगदीश पर 5 लाख का ईनाम घोषित है।
कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल नक्सली लीडर की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।