दंतेवाड़ा में 31 मई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन… शोरूम मैनेजर, वर्कशाप मैनेजर, कम्प्यूटर आपरेटर के पदों पर होगी भर्ती
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रोजगार का एक और अवसर आया है। यहां प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दंतेवाड़ा में आगामी 31 मई 2022 को (दिन मंगलवार) प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
इच्छुक आवेदक/आवेदिका प्रातः 11 से 3 बजे तक निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक-सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित, उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है।
इन पदों पर भर्ती
इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से शो रूम मैनेजर- 1 पद, वर्कशाप मैनेजर- 1पद, कम्प्यूटर आपरेटर 1 पद एवं मार्केटिंग सेल्स एग्जीक्यूटिव की रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।
चयनित आवेदकों का कार्यक्षेत्र बस्तर मोटर्स मेन रोड दंतेवाड़ा, आंवराभाटा होगा। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है। इच्छुक उम्मीदवार प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होकर रोजगार का अवसर पा सकते हैं।
- प्लेसमेंट कैम्प की तिथि: 31 मई 2022 (दिन मंगलवार)
- स्थान: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, दंतेवाड़ा
- समय: प्रातः 11 से 3 बजे तक