कोरोना जागरूकता के लिए पुलिस व प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, कोंटा व छिंदगढ़ में मिले थे संक्रमित मरीज
के. शंकर @ सुकमा। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस महामारी को लेकर आम लोगों में जागरूकता लाने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा शनिवार को कोंटा व छिंदगढ़ में फ्लैग मार्च निकाला गया।
बता दें कि एक दिन पहले छिंदगढ़ में एक गुपचुप ठेला चलाने वाला कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वहीं कोंटा में एक शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों नगरों में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
प्रशासन द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि इस महामारी से डरें नहीं, बल्कि सतर्क रहने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सार्वजनिक स्थानों में मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।
इसी कड़ी में शनिवार को कोंटा में एसडीएम हिमांचल साहू व एसडीओपी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं छिंदगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में भी डीएसपी ट्रैफिक अनिल विश्वकर्मा, तहसीलदार मरकाम, टीआई राकेश यादव सहित पुलिस जवान ने फ्लैग मार्च के जरिये लोगों को जागरूक करने की पहल की।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…