पूर्व SPO को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा ! जानिए क्या है पूरा मामला…
पंकज दाउद बीजापुर। पुलिस ने सोमवार की सुबह कुटरू थाना क्षेत्र के केतूलनार में घेराबंदी कर पूर्व एसपीओ और जनमिलिशिया मेंबर बुदरू ताती को धर दबोचा। वह विभिन्न मामलों में वारंटी था।
सूत्रों के मुताबिक बुदरू ताती (35) केतूलनार का रहने वाला था। उसकी भर्ती फोर्स में विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ ) के तौर पर हुई थी। रानीबोदली में हुई नक्सली वारदात में कई पुलिसकर्मी मारे गए थे। इसके बाद वह भयवश नक्सली संगठन से जुड़ गया और विभिन्न हिंसक वारदातों को अंजाम देने लगा।
फोर्स को पता चला कि वह सोमवार को अपने घर कुतूलनार परिवार से मिलने आया है। इस खबर पर कुटरू एसडीओपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में टीआई मोहन निषाद समेत पुलिस कर्मियों ने सोमवार को कुतूलनार में उसके घर की घेराबंदी की। उसे घर में ही दबोच लिया गया।
अदालत में बुदरू ताती को सोमवार को पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया। उस पर एक एसपीओ की हत्या का भी आरोप है।