कोरोना से हुई थी नक्सली कमांडर की मौत, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती तेलंगाना में एक नक्सली कमांडर की गुरूवार को कोरोना से मौत हो गई थी। सुकमा पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए मृत नक्सली का ससम्मान अंतिम संस्कार किया है।
तेलंगाना कोत्तागुड़म के एक अस्पताल में कोविड-19 से मरने वाले नक्सली का अंतिम संस्कार सुकमा पुलिस ने स्वास्थ्य कर्मियों और जिला प्रशासन के सहयोग से शुक्रवार को किया। मृत नक्सली कमांडर की शिनाख्त कोरसा गंगा उर्फ आयतु के रूप में की गई।
Read More:
बस्तर में ‘ब्लैक फंगस’ की खतरनाक एण्ट्री, संकुल समन्वयक की मौत… कोरोना को हराया, फंगस ने छीन ली जिंदगी https://t.co/UfcsDPUYCx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 29, 2021
हालांकि, तेलंगाना पुलिस ने नक्सली का शव परिवार को सौंपा था, लेकिन परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया था। पुलिस के मुताबिक, नक्सली कमांडर आयतु तेलंगाना के अलावा छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर इलाके में सक्रिय रहा। वह बीजापुर जिले का निवासी था।
Read More:
नक्सली कमांडर आयतु की कोरोना से मौत, अस्पताल में भर्ती कर लौट रहे 3 माओवादी गिरफ्तार https://t.co/gwUvQZUSSs
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 27, 2021
सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि कोरोना संक्रमित नक्सली की मौत के बाद तेलंगाना पुलिस ने बीजापुर व सुकमा पुलिस को उसके बारे में सूचित किया और परिजनों को नक्सली का शव सौंपा गया। लेकिन शव ले जाने में परिजनों ने असमर्थता जता दी। जिसके बाद कोविड नियमों के तहत परिजनों के समक्ष किया उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बता दें कि तेलंगाना के कोत्तागुड़म में इलाज के दौरान कोरसा गंगा उर्फ आयतु की मौत हो गई। आयतु कोरोना संक्रमित था और तबीयत बिगड़ने पर उसके साथी उसे कोत्तागुड़म के अस्पताल में भर्ती कर गए थे। तेलंगाना पुलिस ने 3 नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया।