IAS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, 5 जिलों के कलेक्टर सहित 9 अधिकारी हुए पदोन्नत
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 9 आईएएस अधिकारियों को नए साल में प्रमोशन की सौगात दी है। प्रशासनिक सेवा के 9 साल पूरे होने पर 2013 बैच के IAS अफसरों को अब कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान का लेवल-12 का लाभ मिलेगा।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गुरूवार को जारी आदेश में कुल 9 अफसरों को पदोन्नत किया गया है। इनमें सूरजपुर, बीजापुर और सुकमा समेत 5 जिलों के कलेक्टरों के नाम भी शामिल हैं।
इन अधिकारियों को मिल प्रमोशन…
- नम्रता गांधी, कलेक्टर गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही
- गौरव कुमार सिंह, कलेक्टर सूरजपुर
- अजीत वसंत, कलेक्टर मुंगेली
- विनीत नंदनवार, कलेक्टर सुकमा
- इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, उप सचिव संस्कृति एवं पर्यटन विभाग (नवीन पदस्थापना— संयुक्त सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग)
- जगदीश सोनकर, उप सचिव वन विभाग (नवीन पदस्थापना— संयुक्त सचिव, वन विभाग)
- राजेन्द्र कुमार कटारा, कलेक्टर बीजापुर
- पीएस ध्रुव, उप सचिव समाज कल्याण विभाग (नवीन पदस्थापना— संयुक्त सचिव, समाज कल्याण विभाग)
- आनंद कुमार मसीह, उपायुक्त (राजस्व) संभागायुक्त कार्यालय रायपुर
Read More:
छत्तीसगढ़ फूड इंस्पेक्टर भर्ती, 84 पदों के लिए निकली वैकेंसी… जानिए कैसे करें आवेदन #cgvyapamjobs #cgjobs #cggovtjobs #cgnaukrihttps://t.co/ZZulqIV98M via @jobs_dekho
— Jobs Dekho (@jobs_dekho) January 7, 2022