#दंतेवाड़ा MLA #देवती_कर्मा के #PSO ने #गोली मारकर की #खुदकुशी, #विधायक बंगले में दिया #वारदात को #अंजाम
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां कांग्रेस विधायक देवती कर्मा के सुरक्षाकर्मी ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। यह पूरी वारदात विधायक बंगले में हुई, जिससे हड़कंप मच गया है।
आत्महत्या करने वाले पीएसओ का नाम आसोराम कश्यप बताया जा रहा है। देर रात उसने दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा के आवास में तैनाती के दौरान अपने एके-47 से खुद को गोली मार ली। इस घटना से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जगदलपुर निवासी आसोराम सीएएफ में पदस्थ था। खुदकुशी का कारण अभी अज्ञात है। पुलिस के मुताबिक वारदात से पहले रात में वह फोन पर बात कर रहा था। इसके बाद उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। बहरहाल, दंतेवाड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
Note: यह एक ब्रेकिंग न्यूज है… खबर की विस्तृत जानकारी जल्द ही अपडेट की जाएगी !
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….