सरकार ने राशन कार्ड धारकों को बड़ा झटका दिया है। कई राशन कार्ड को निरस्त किया जाएगा। इसके लिए शासन आदेश जारी कर दिए गए हैं। शासन की जांच में कई जिलों में ऐसे राशन कार्ड धारक मिले हैं, जो इनकम टैक्स पेयर है।
आयकर दाता होते हुए भी हर महीने वह प्रति यूनिट 5 किलोग्राम गेहूं और चावल का उठाव कर रहे हैं जिसके बाद अब इनके कार्ड को निरस्त किया जाएगा।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र दोनों जगह के कार्ड द्वारा किस में शामिल है। बता दे कि ग्रामीण क्षेत्र के करीब 20000 से कार्ड धारक है।
जो अपनी खेतों में उत्पादित गेहूं सरकार को बेचते हैं लेकिन वह मुफ्त राशन ले रहे हैं। शासन ने जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह को आयकर दाताओं की सूची भेजी है।
आयकर भरने वाले कार्ड धारकों के जांच की जिम्मेदारी निरीक्षकों को
जिसमें कहा गया कि जिन लोगों के पास 5 एकड़ या उससे अधिक जमीन है और उनके राशन कार्ड बने हुए हैं। उनके राशन कार्ड निरस्त किए जाएं और ग्राम पंचायत अधिकारी से जांच करके उनके नाम को काटा जाए।
जरूरतमंदों के राशन कार्ड उनकी जगह पर बनाए जाएंगे। इसके साथ ही आयकर भरने वाले राशन कार्ड धारकों के जांच पूर्ति की जिम्मेदारी निरीक्षकों को सौंपी गई है।
सक्षम व्यक्ति भी सरकारी राशन ले रहे
बता दे कि उत्तर प्रदेश के खीरी जिले में कुल 832000 राशन कार्ड बने हुए हैं।
2011 की जनगणना के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के 79% और शहरी क्षेत्र के 64 प्रतिशत राशन कार्ड बनाने की सीमाएं तय है।अधिकारी के मुताबिक इस सीमा से कहीं ज्यादा राशन कार्ड बन चुके हैं।
वैसे राशन कार्ड बनाने के लिए शहरी क्षेत्र में निश्चित आय सीमा 3 लाख और ग्रामीण क्षेत्र में ढाई लाख रुपए निर्धारित की गई है लेकिन शासन की रिपोर्ट में स्पष्ट है कि सक्षम व्यक्ति भी सरकारी राशन ले रहे हैं।
राशन कार्ड से राशन का उठाव जरूर करें
हजारों राशन कार्ड धारक के राशन कार्ड को निरस्त किया जाएगा। शासन द्वारा इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। जल्दी इसके लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
साथ ही जो लोग राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं। उनके भी राशन कार्ड को निरस्त किया जाएगा। ऐसे में राशन कार्ड धारकों से अपील की जा रही है कि वह राशन कार्ड से राशन का उठाव जरूर करें।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।