छत्तीसगढ़ में फूटा कोरोना बम: एक ही दिन में मिले रिकार्ड 40 पॉजिटिव मरीज… एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 100 के पार
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को कोविड 19 के मामलों में अचानक उछाल आया और पिछले सारे रिकार्ड टूट गए। आज एक ही दिन में कोरोना के 40 नए मामले सामने आए हैं।
रविवार की दोपहर तक कोरोना संक्रमित 19 मरीज मिले थे। लेकिन देर शाम तक 21 और मामले सामने आए और यह आंकड़ा 40 हो गया। इसके साथ ही प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है। बता दें कि गुरुवार को भी छत्तीसगढ़ में कोरोना के 17 नये केस सामने आए थे।
Read More:
डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर निकला कोरोना से संक्रमित, अधिकारी समेत संपर्क में आने वाले लोगों का होगा टेस्ट https://t.co/7y2kfySet9
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 20, 2020
आज देर शाम जिन 21 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई, उनमें कवर्धा के 5, बलौदाबाजार के 6, बालोद के 4, गरियाबंद के 3 और राजनांदगांव जिले के 2 नए मरीज शामिल हैं। दोपहर तक कोरबा से 13, कांकेर से 4, बेमेतरा से 1, बिलासपुर से 1 और बलरामपुर से 1 नए मरीज मिले थे।
Read More:
कांकेर में कोरोना का कहर, फिर मिले 3 पॉजिटिव मरीज… CMHO आफिस का कर्मचारी भी निकला संक्रमित, मचा हड़कंप! https://t.co/A4jDem4wQR
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 22, 2020
पॉजिटिव केस 150 से पार
प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है। रायपुर में कुल 8, बालोद में 18, दुर्ग में 10, राजनांदगांव में 12, कवर्धा में 13, बलौदाबाजार में 14, गरियाबंद में 4, बिलासपुर में 9, रायगढ़ में 5, कोरबा में 42, जांजगीर में 14, मुंगेली में 3, सरगुजा में 3, कोरिया में 1, सूरजपुर में 7, बेमेतरा में 1, बलरामपुर में 1, कांकेर में 5 मरीज मिले हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |