आंगनबाड़ी में निकली वैकेंसी… आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों पर हो रही भर्ती, 6 जून तक आवेदन आमंत्रित
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नौकरी का अवसर आया है। एकीकृत बाल विकास परियोजना बीजापुर द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है।
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 6 जून 2022 तक आवेदन कर कसते हैं। यहां नीचे इस भर्ती की संपूर्ण जानकारी दी गई है।
एकीकृत बाल विकास परियोजना बीजापुर के अंतर्गत बीजापुर नगर के विजय नगर आंगनबाड़ी केन्द्र तथा ग्राम पंचायत ईटपाल के मांझीगुड़ा स्कूलपारा आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक-एक पद और सहायिका के एक-एक पद पर भर्ती हेतु सम्बन्धित वार्ड एवं ग्राम के स्थाई निवासी अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
शैक्षणिक योग्यता
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण अथवा पुराना 11वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं सहायिका पद के लिए शैक्षणिक अर्हता 8वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
स्थायी निवासी हेतु मतदाता सूची में दर्ज नाम का प्रमाण, ग्राम पंचायत के सरपंच, उप सरपंच अथवा सम्बन्धित हल्का के पटवारी का प्रमाण पत्र होना आवश्यक हैं। वहीं नगरीय क्षेत्र की दशा में वार्ड पार्षद या सम्बन्धित हल्का पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
आयु सीमा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हेतु उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 44 वर्ष के मध्य होना चाहिए। अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जावेगी।
भर्ती सम्बन्धी विस्तृत जानकारी के लिए जनपद पंचायत बीजापुर, नगर पालिका परिषद बीजापुर तथा एकीकृत बाल विकास परियोजना बीजापुर के सूचना पटल पर चस्पा विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है।