मुठभेड़ में मारा गया 5 लाख का इनामी नक्सली‚ शव समेत पिस्टल बरामद
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने एक माओवादी को ढेर कर दिया। मारा गए नक्सली पर 5 लाख का इनाम घाेषित था।
एनकाउंटर के बाद मौके से फोर्स ने मृत नक्सली के शव के अलावा हथियार भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक‚ कटेकल्याण थाना क्षेत्र के चिकपाल और मारजुम के जंगलों में बुधवार की सुबह डीआरजी की टीम व सीएएफ 17 बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी बीच पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच की मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक नक्सली मारा गया।
Read More:
यह ASI पुलिसर्मियों के लिए बना रोल मॉडल, 48 किलो वजन घटाकर हुए फैट से फिट… कारनामा देख IG ने किया पुरस्कृत‚ तस्वीरें देख आप भी रह जाएंगे हैरान https://t.co/kDdHbymzyk
— Khabar Bastar (@khabarbastar) January 11, 2021
मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान 5 लाख के इनामी हिड़मा मुचाकी के रूप में की गई है। एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मृत नक्सली कटेकल्याण एरिया कमेटी का मेंबर था। मौके से शव के साथ 9 एमएम की पिस्टल भी बरामद की गई है।
पुलिस ने इस मुठभेड़ में और भी नक्सलियों के घायल होने का दावा किया है। आपको बता दें कि एक दिन पहले फोर्स ने इसी इलाके से नक्सलियों द्वारा छिपाई गई सामग्री और वायर भी बरामद किया था।