प्रेशर IED ब्लास्ट की चपेट में आने से ग्रामीण महिला घायल, अस्पताल में भर्ती
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण महिला घायल हो गई है। महिला को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मिरतुर थाना क्षेत्र के केतुलनार चौक के पास मगलवार को IED विस्फोट हुआ, जिसकी जद में आने से ग्रामीण महिला जख्मी हो गई। महिला का नाम सोमली हेमला बताया जा रहा है।
प्रेशर आईईडी ब्लास्ट में सोमली के बांयें पैर के एड़ी में चोट लगी है। उसे नेलसनार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की पुष्टि बीजापुर पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय ने की है। घायल महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि जिले में इससे पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं। नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने जंगलों में कई जगहों पर आईईडी प्लांट की गई है। जिसकी चपेट में आने से जवानों के अलावा आम ग्रामीण और मवेशी भी हताहत होते रहे हैं।