Salman Khan, Salim Khan, Lawrence Bishnoi, Salman Khan Threat, Salim Khan Threat : सुपरस्टार सलमान खान के पिता को एक बार फिर से धमकी मिली है। दरअसल सलमान खान के पिता सलीम खान को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने का मामला सामने आया है।
इसके लिए मुंबई पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया है। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। यह घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है।
सलीम खान को धमकी
दरअसल, बुधवार की सुबह जब सलीम खान बांद्रा में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इस दौरान स्कूटर पर आए दो लोगों ने बिश्नोई के नाम पर सलीम खान को धमकी दी है।
जानकारी के मुताबिक, सलीम खान को धमकी देने वाले के मामले की जांच बांदा पुलिस द्वारा की जा रही है।
“लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या”
मुंबई क्राइम ब्रांच भी इस मामले में जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सलीम खान को धमकी देने वाले लोग स्कूटर पर सवाल थे। स्कूटर के पीछे बुर्के में एक महिला भी बैठी थी।
जिसने धमकी देते हुए सलीम खान से कहा कि “लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या” कथित तौर पर महिला के यह कहने का मामला लगातार तुल पड़ रहा है। इसके बाद वह दोनों स्कूटर से फरार हो गए।
बॉडीगार्ड ने पुलिस में शिकायत की
मामले में सलीम खान के बॉडीगार्ड ने पुलिस में शिकायत की है। जिसके बाद बांद्रा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वही सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें स्कूटर चला रहे युवक के पीछे बुर्का पानी बैठी महिला नजर आ रही है।
सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया
फिलहाल उन दोनों से पूछताछ की जा रही है। बता दें सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर गोलीबारी के कुछ महीने बाद यह घटना हुई है।
सलीम खान को कुछ दिन पहले मॉर्निंग वॉक के दौरान एक धमकी भरा पत्र भी मिला था। जिसमें सलमान खान को जान से मार देने की धमकी दी गई थी।
अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को दो बाइक सवार ने अंधाधुन फायरिंग की थी। जिसके बाद वह फरार हो गए थे।
48 घंटे में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गोलीबारी करने वाले दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी भी ली थी।
बता दे गुजरात के साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसका छोटा भाई अनमोल बिश्नोई इस मामले में आरोपी हैं।
वही लगातार सलमान खान को जान से मारने की मिल रही धमकी को देखते हुए सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा घेरे में बुलेट प्रूफ कार में कहीं भी आने जाने के निर्देश है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।