डंकनी नदी किनारे छात्र की लाश मिलने से सनसनी, आत्महत्या की आशंका! घर से स्कूल जाने निकला था, दूसरे दिन मिला शव
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक स्कूली छात्र का शव नदी किनारे मिलने से सनसनी मच गई। मृतक छात्र दंतेवाड़ा के हाईस्कूल में पढ़ता था। छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका खुलासा नहीं हुआ है।
दंतेवाड़ा नगर के मुक्तिधाम के नीचे डंकनी नदी के संगम तट पर एक किशोर का शव पड़ा देख लोग सन्न रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई।
मृतक छात्र की पहचान रिंकू मरकाम के रूप में हुई है। वह दंतेवाड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 11वीं में तढ़ता था। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र कुआकोंडा ब्लाक के बुरगुम ग्राम पंचायत का रहने वाला था। वह दंतेवाड़ा में अपनी मौसी के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था।
मैं सुसाइड कर रहा हूं…
जानकारी के मुताबिक, छात्र रिंकू मरकाम ने रात को अपने वाट्सएप्प स्टेटस में लिखा कि मैं सुसाइड कर रहा हूं। इसके दूसरे दिन सुबह डंकनी नदी किनारे उसकी लाश मिली। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह वह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था पर स्कूल नहीं पहुंचा।
मृतक रिंकू के दोस्त विवेक तेलाम ने बताया रिंकू चुपचाप रहता था। किसी से बात नहीं करता था। स्टेटस देखने के बाद मैंने रिंकू को वाट्सएप्प पर मेसेज भी किया था, पर मैसेज डिलीवर नहीं हुआ।
मृतक छात्र का शव डंकनी नदी किनारे बरामद हुआ है। मृतक स्कूल यूनिफार्म व जूते पहने हुए था। छात्र का मोबाइल और स्कूल बैग बरामद नहीं हो सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।