कोविड वार्ड में शिक्षक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे पर लटका मिला शव
मो. इरशाद खान @ भोपालपटनम। बीजापुर जिले के भोपालपटनम से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां एक कोरोना संक्रमित मरीज ने कोविड वार्ड में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
खुदकुशी करने वाला संक्रमित शिक्षक बताया जा रहा है। हालांकि, अभी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। कोविड वार्ड में हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है।
Read More:
स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव बाल-बाल बचे, सरकारी हेलीकॉप्टर का टूटा कांच… बड़ा हादसा टला, CM भूपेश ने दिए जांच के आदेश https://t.co/GDlSuK6dMz
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 30, 2021
जानकारी के मुताबिक, भोपालपटनम के रुद्रारम कोविड वार्ड में भर्ती कोंगुपल्ली निवासी शिक्षक नरेंद्र मिच्चा (उम्र 41 वर्ष) की शनिवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्हें कोविड सेंटर में भर्ती किया गया था।
Read More:
सिलगेर में बढ़ने लगा है तनाव, कैम्प हटाने की मांग पर 19 दिन भी अड़े ग्रामीण… पंचायत प्रतिनिधियों ने लोगों से की बातचीत, गोण्डवाना समाज से भी खफा हैं आंदोलनकारी https://t.co/4JM92y0CHw
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 31, 2021
सोमवार की देर शाम करीब 7 बजे कोविड वार्ड के बाथरूम में उनका शव लटका पाया गया। शिक्षक नरेंद्र मिच्चा ने गले में गमछे को बांध कर फांसी लगा ली। जैसे ही इस बात की खबर फैली अफरा तफरी मच गई। बीएमओ डॉ.अजय रामटेके ने बताया कि उस वार्ड में और भी मरीज एडमिट थे।