शिक्षक को ब्लैक फंगस की पुष्टि, गांव पहुंची मेडिकल टीम… अस्पताल में भर्ती शिक्षक ने Video जारी कर आर्थिक मदद की लगाई गुहार
पंकज दाउद @ बीजापुर। भोपालपटनम ब्लाॅक के लिंगापुर में पदस्थ शिक्षक मोरला किस्टैया को ब्लैक फंगस होने की पुष्टि हो गई है। इसके बाद रविवार को यहां से मेडिकल टीम उनके गांव वरदल्ली पहुंची और आसपास के लोगों के कोरोना के सेंपल लिए गए। आसपास के लोगों में ब्लैक फंगस के लक्षण नहीं दिखाई दिए।
सूत्रों के मुताबिक मेडिकल टीम ने वरदल्ली में उनकी पत्नी और बच्चों के अलावा आसपास के लोगों के काविड के सेंपल लिए। एंटीजन में सभी सेंपल निगेटिव पाए गए। आरटीपीसीआर एवं ट्रू नैट के लिए भी सेंपल लिए गए हैं।
मेडिकल टीम ने आसपास के लोगों से ब्लैक फंगस की शिकायत के बारे में पूछा गया। किसी में भी इसके लक्षण नहीं पाए गए।
ब्लैक फंगस की चपेट में आए लिंगापुर प्राथमिक शाला के शिक्षक मोरला किस्टैया ने अस्पताल से इलाज के लिए क्षेत्र के लोगों से माली मदद की गुहार लगाई है। अभी उनका इलाज टीएक्स हाॅस्पिटल काचीगुड़ा हैदराबाद में चल रहा है।
सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट आने पर 28 जुलाई को उन्हें ब्लैक फंगस होने की पुष्टि हुई। उनके इलाज पर रोजाना करीब 70 हजार रूपए का खर्च आ रहा है। अब तक 7 लाख खर्च हो गए हैं क्योंकि जगदलपुर और वारंगल में भी उनका उपचार हुआ।
Read More:
सुकमा के स्टार सहदेव का नया गाना वायरल…लोगों की जुबां पर चढ़ रहा ‘हम तुम प्यार में डूबे… डूबे रे’ https://t.co/n89gvFktHo
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 30, 2021
मोरला किस्टैया ने हाॅस्पिटल से एक वीडियो जारी किया है और क्षेत्र के लोगों व व्यापारियों से मदद की गुहार लगाई है। उनके साथ उनके भाई नरसिंह मोरला भी हैदराबाद में हैं।
हालांकि, कांग्रेस के ब्लाॅक उपाध्यक्ष केजी सत्यम ने लोगों से आर्थिक सहायता के लिए अपील की है। इसका असर भी देखने को मिला है। लोग अपनी क्षमता अनुसार मोरला किस्टैया के एसबीआई भोपालपटनम के खाते में पैसे भेजने लगे हैं।