तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में लगी आग… ट्रक में ही सो रहा था ड्राइवर, इस तरह बचाई अपनी जान !
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। इस घटना में तेंदूपत्ता पूरी तरह जलकर खाक हो गया, वहीं ट्रक को भी नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, गीदम थाना क्षेत्र के रोंजे गांव में शनिवार की देर रात तेंदूपत्ता से भरे में ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में करीब 380 बोरा तेंदूपत्ता लोड था।
Read More :-
इन दो तस्वीरों में छिपे अंतर को नहीं ढूंढ पायेंगे आप ! 99% लोग फेल हो चुके हैं, बाज जैसी नजर वाले ही देंगे सही जवाब !https://t.co/0YOOeve94d
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 14, 2023
बता दें कि गीदम-बारसूर मार्ग पर रोंजे गांव में वन विभाग द्वारा अस्थाई तेंदूपत्ता का गोदाम बनाया है। इस फड़ में बारसूर समिति और बड़े तुमनार समिति का तेंदूपत्ता रखा हुआ है। यहीं पर तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में आगजनी की वारदात सामने आई है।
ट्रक में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। फिलहाल आगजनी की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है। हालांकि, नक्सली वारदात की आशंका को देखते हुए पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में जब आग लगी, तब ड्राइवर ट्रक के अंदर ही सो रहा था। आग की लपटें उठती देख उसने समझदारी दिखाई और ट्रक को कुछ दूर ले जाकर गड्ढे में पलटा दिया।
इसके बावजूद ट्रक में लोड करीब 380 बोरा तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गया। आगजनी की इस घटना में फड में रखे कई बोरों में भी आग लगी है। हालांकि, फड़ में रखे कितने बोरे जले हैं अभी यह स्पष्ट नहीं है।
Read More :-
उर्फी जावेद ने तोड़ दी सारी हदें, सड़क पर बिना ब्रा पहने ही निकल गई एक्ट्रेस, मच गया हंगामा !https://t.co/thwlWBaARx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 9, 2023
ट्रक ड्राइवर के अनुसार उसने किसी को आगजनी करते नहीं देखा है। इधर, पुलिस नक्सली वारदात की संभावना से इंकार कर रही है।
गीदम थाना प्रभारी सलीम खाखा का कहना है कि यह नक्सली वारदात नहीं लग रही है। फिलहाल पूछताछ की जा रही उसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।
Read More :-
IAS Interview questions: वह क्या चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती? दिमाग हो तो जवाब दो !https://t.co/aRaGqIrUJo
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 13, 2023