झाड़ी में शौच करने बैठा था ग्रामीण, तभी सामने से पहुंच गया भालू… जानिए फिर क्या हुआ..?
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां भालू खुलेआम विचरित करते देखे जाते हैं। कई बार ग्रामीणों पर भालुओं ने हमला भी किया है।
ऐसा ही एक मामला जिले के कोरर इलाके में सामने आया, जहां शौच करने गए ग्रामीण पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। इस हादसे में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कोरर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गड़रियापारा निवासी पवन कौशिक रविवार की सुबह 6 बजे शौच के लिए अपने घर से बाड़ी की तरफ गया हुआ था। वह शौच करने बैठा ही था कि अचानक सामने से भालू आ धमका।
इससे पहले ग्रामीण कुछ समझ पाता भालू ने ग्रामीण पर हमला बोल दिया। इसी बीच ग्रामीण के चीखने चिल्लाने पर भालू वहां से जंगल की तरफ भाग गया। भालू के हमले से ग्रामीण के पैरो में चोंटे आई है।
घटना के बाद परिजनों के द्वारा घायल ग्रामीण को बाड़ी से घर लाया गया। इसके बाद परिजनों ने वन विभाग की टीम को घटना की सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल ग्रामीण को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, ग्रामीण का ईलाज जारी है।