लाॅकडाउन में मस्जिद खुली रही… और लोग आते रहे !
पंकज दाउद @ बीजापुर। यहां लाॅकडाउन में जामा मस्जिद बुधवार की सुबह से शाम तक खुली रही और लोग आते रहे। ये लोग मस्जिद परिसर में दुआ करने नहीं बल्कि कोरोना का टीका लगवाने आए थे और ये पहल खुद जमात के लोगों ने की थी।
सूत्रों के मुताबिक अंजुमन कमेटी के सदर इम्तियाज खान ने इसके लिए पालिका से संपर्क किया था और फिर जमात के बुजुर्गों की राय ली। इस बारे में जमात के लोगों को टीका लगाने प्रेेरित किया गया।
Read More:
कोरोना की दहशत के बीच अब ‘ब्लैक फंगस’ की एंट्री, 15 मरीज AIIMS में भर्ती https://t.co/T7mAOOkq6m
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 12, 2021
सीएमओ पवन कुमार मेरिया ने बताया कि सुबह 10 बजे से टीकाकरण शुरू किया गया। इसमें 18 प्लस एवं 45 प्लस के लोग आए। एपीएल, बीपीएल एवं अंत्योदय परिवार वालों ने टीका लगवाया। शाम तक 55 लोगों का वैक्सिनैशन किया गया।
जिला मुख्यालय के बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं जिला हाॅस्पिटल में नियमित रूप से टीकाकरण किया जा रहा है। सीएमओ ने कहा कि अंजुमन कमेटी की ये अच्छी पहल थी।
अध्यक्ष होम आइसोलेशन में
इधर, पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया कोरोना के चलते होम आइसोलेशन में हैं। वहीं सीएमओ पवन कुमार मेरिया भी होम आइसोलशन में थे लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई।
Read More:
इस जिले में खुलेंगी सभी दुकानें, कलेक्टर ने लॉकडाउन में दी बड़ी राहत… गुपचुप-चाट और पान के शौकीनों को करना होगा इंतजार! https://t.co/R9AdtANqFB
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 19, 2021
सीएमओ ने बताया कि कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक करीब तीन लाख रूपए का जुर्माना वसूला गया है। कंटेनमेंट जोन में आए लोगों को उनके जरूरत के सामान पहुंचाए जा रहे हैं। इसका भुगतान वे कर रहे है। गरीबों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है।