स्कूली छात्र की हत्या जो एक राज बन गया… अज्ञात हमलावरों ने सिर पर किए 2 वार, पीठ में भी घोपा गया चाकू
भोपालपटनम/बीजापुर @ खबर बस्तर। भोपालपटनम से तीन किमी दूर तारलागुड़ा मार्ग पर रामपुरम गांव में एक स्कूली छात्र उमेश झाड़ी की अज्ञात लोगों ने निर्मम हत्या कर दी। हत्या के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है।
बताया गया है कि उमेश के माता-पिता एक विवाह में शामिल होने रूद्रारम गए थे। उसकी बहन घर में थी। शाम को उमेश घर से बाहर गया था। वह सट्टा और जुए का आदी था।
हत्या की वजह ये तो नहीं!
बताया गया है कि वह अक्सर जीत जाता था। हत्या की वजह ये भी हो सकती है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। रामपुरम में जुआ के अलावा तेलंगाना से आने वाली शराब का बेजा कारोबार भी होता है।
उमेश की हत्या सिर में दो बार वार कर की गई है। उसके पीठ में भी चाकू घोपा गया है। उसका शव रामपुरम में सड़क पर सुबह देखा गया। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read More:
तेलंगाना से सटे जारपल्ली में कोरोना ब्लास्ट, दो दिनों में 21 पाॅजीटिव मिले… मेडिकल टीम भेजी गई, परीक्षण में तेजी https://t.co/M8tapQDJT6
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 26, 2021