बिजली के पोल को तोड़ते हुए दुकान में जा घुसी तेज रफ्तार बस… बाल-बाल बचे यात्री, हादसे के बाद ड्राइवर फरार
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है। तेज रफ्तार बसों के कारण सड़क दुघटनाएं बढ़ रही है और बसों में यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ भी हो रहा है।
जगदलपुर-गीदम नेशनल हाईवे पर केशलूर के पास शनिवार की देर रात एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद बस के एमरजेंसी डोर से यात्रियों को बाहर निकाला गया। वहीं घटना के बाद ड्राइवर मौका देखकर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर से रायपुर जा रही गुप्ता ट्रेवल्स की बस जगदलपुर से 13 किलोमीटर दूर गीदम मार्ग पर केशलूर चौक में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
यात्रियों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी अधिक थी, जिसके चलते ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस सड़क किनारे बिजली के खंभे को तोड़ते हुए एक दुकान में जा घुसी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक्सीडेंट के वक्त दुकान के बाहर तीन लोग बैठे हुए थे। बस को अपनी ओर आती देख तीनों समय रहते भाग खड़े हुए अन्यथा बस उन्हें भी अपनी चपेट में ले लेती। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 से 40 यात्री सवार थे। हादसे में बस की केबिन का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने और गेट के नहीं खुलने से यात्रियों को बस के इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। बस में सवार यात्रियों ने ड्राइवर पर शराब पीकर वाहन चलाने का आरोप लगाया है।