मरने से पहले युवक ने इंस्टाग्राम पर डाला पोस्ट, फिर लगा ली फांसी… लिखा- ‘गुड बाय! मैं इन दोनों की वजह से अपनी जान दे रहा हूं’
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला था, जिसमें उसने लिखा था कि मैं इन दोनों की वजह से मर रहा हूं।
फिर कुछ ही घंटे बाद युवक की फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है। मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भानुप्रतापपुर के बसंत नगर में रहने वाले युवक राजा साहू (26) ने 16-17 जून की दरमियानी रात खुदकुशी कर ली। गुरूवार की रात करीब 10 बजे राजा खाना खाकर सोने चला गया। परिवार के अन्य सदस्य भी सो गए।
सुबह जब परिजन नींद से जागे तो घर के बरामदे में राजा का शव फांसी पर लटकते देख सबके होश उड़ गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारा गया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मरने से पहले इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
थाना प्रभारी तेजराम वर्मा ने बताया कि युवक ने मरने से पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें लक्की साहू और विक्रम नाम के दो युवकों का नाम भी लिखा है। राजा ने लिखा था कि मैं इन दोनों की वजह से मर रहा हूं। गुड बॉय।
फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ये भी तफ्तीश कर रही है कि मृतक ने जिन दो लड़कों का नाम इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, उनका इस केस से क्या कनेक्शन हो सकता है। आखिर ऐसी कौन सी बात थी जिसके चलते राजा ने ये कदम उठा लिया।