छत्तीसगढ़ में शनिवार और रविवार को रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, भूपेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला…सिर्फ इन सेवाओं की रहेगी छूट
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में अब शनिवार और रविवार को सम्पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की सलाह पर सीएम भूपेश बघेल ने इस बात की सहमति दे दी है।
बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में अब मई महीने में सभी शनिवार और रविवार को लाॅकडाउन रहेगा। हालांकि, इस दौरान सब्जी, दूध, चिकित्सा सहित अत्यावश्यक सेवाएं चालू रहेंगी। इसके अलावा सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान्न बंद किए जाएंगे। कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु राज्य सरकार ने यह अहम निर्णय लिया है।
Read More:
शराब दुकान में बेकाबू हुई भीड़ तो पुलिस ने बरसाई लाठी, फिर हुआ ये… https://t.co/BneS9222aZ
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) May 5, 2020
इधर, बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक ली गई। जिसमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए आगे की रणनीति तैयार की गई। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….