चोरों ने एक ही रात में 4 दुकानों में लगाई सेंध… ताला तोड़कर घुसे चोर, CCTV में कैद हुई वारदात
जगदलपुर @ खबर बस्तर। जगदलपुर में चोरों के हौसले बुलंद है और वे लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं।
रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को अज्ञात चोरों ने जगदलपुर शहर में एक साथ 4 दुकानों में सेंध लगाते हुए लाखों का माल पार कर दिया। सोमवार की सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो चोरी का पता चला।
बताया जा रहा है कि चांडक सुपर मार्ट, अमन मोबाइल, लक्ष्मी अन्न भंडार, एसएस ट्रेडर्स जैसे बड़े दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
Read More :-
उर्फी जावेद ने तोड़ दी सारी हदें, सड़क पर बिना ब्रा पहने ही निकल गई एक्ट्रेस, मच गया हंगामा !https://t.co/thwlWBaARx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 9, 2023
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रही है ताकि चोरों का सुराग लग सके।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज में दुकान के गल्ले से पैसा निकलते हुए भी चोर नजर आ रहे हैं। फिलहाल यह बताना मुश्किल है कि अब तक कितने की चोरी हुई है।
व्यापारियों ने बताया की अमन मोबाईल दुकान से चोरों द्वारा 2 आईफोन पार किए हैं। वहीं अन्य दुकानों से पैसे चुराने की बात सामने आ रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे।
कोतवाली थाना क्षेत्र व बोधघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने दुकानों में धावा बोला है। सीसीटीवी फुटेज में मिले सुराग के आधार पर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।
Read More :-
IAS Interview questions: वह क्या चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती? दिमाग हो तो जवाब दो !https://t.co/aRaGqIrUJo
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 13, 2023