बस्तर टाइगर की बेटी के घर लाखों की चोरी… जिला पंचायत सदस्य के सरकारी आवास से आभूषण और नगदी पार कर गए चोर, FIR दर्ज
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। बस्तर टाइगर स्वर्गीय महेन्द्र कर्मा और दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा की बेटी के घर दिनदहाड़े चोरी की वारदात हो गई। जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा के सरकारी आवास से अज्ञात चोर लाखों के जे़वर और नगदी पार कर गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, फिलहाल पुलिस के हाथ खाली है।
जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा के कोर्ट कॉलोनी में स्थित सुलोचना कर्मा के सरकारी क्वार्टर में दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोर घुसे और नगदी व जे़वर चुराकर भाग निकले।
घटना के वक्त सुलोचना निजी काम से धमतरी गई थीं। उनके घर में काम करने वाली सर्वेंट ने घटना की जानकारी उन्हें दी।
बताया जा रहा है कि चोरों ने घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे 14 लाख के जेवरात के अलावा 50 हजार रुपए नगद पार कर लिए हैं। चोरों ने जिला पंचायत सदस्य के घर में रखे जिन आभूषणों पर हाथ साफ किया, उनमें हीरे से जड़े जेवरात भी शामिल थे।
घर से ये आभूषण पार
आसपास के लोगों और रिश्तेदारों ने जब आवास में जाकर देखा तो आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी गायब थे। घटना की जानकारी मिलते ही सुलोचना फौरन दंतेवाड़ा के लिए रवाना हुईं।
उन्होंने घर पहुंच कर जब देखा तो सोने का कंगन और मंगलसूत्र, हीरे का नेकलेस, हीरे का ईयर रिंग, सोने का झुमका, अंगूठियां और चांदी की पायल सहित जेवर पार हो गए थे।
एक वीआईपी परिवार से ताल्लुक रखने वालीं सुलोचना कर्मा के घर में चोरी की वारदात के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। शहर के बीचों-बीच चोर लाखों का माल लेकर फरार हो गए, लेकिन पुलिस अभी भी इन्हें पकड़ नहीं सकी है।
इधर, सुलोचना ने खुद पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कर्मा ने कहा कि उनके घर के चारों ओर बाउंड्रीवाल की ऊंचाई बढ़ाने के लिए उन्होंने एसपी से पत्राचार किया था, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके चलते चोरी की ये घटना सामने आई है।