IAS को संविदा नौकरी : इस वरिष्ठ अधिकारी को मिली संविदा नियुक्ति, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड अधिकारी निरंजन दास को संविदा नियुक्ति दी गई है। राज्य शासन द्वारा उक्ताशय का आदेश बुधवार को जारी किया गया।
छत्तीसगढ़ सरकार ने रिटायर्ड IAS अधिकारी निरंजन दास को इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में चिव के पद पर नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति संविदा के आधार पर की गई है।
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि एतद् द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम, 2012 के नियम 4 ( 2 ) एवं 5 ( 2 ) के तहत् निरंजन दास (सेवानिवृत्त भा.प्र. से.) को, उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से 01 वर्ष के लिए सचिव (असंवर्गीय), इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के पद पर संविदा पर नियुक्त करता है।
निरंजन दास की संविदा नियुक्ति की शर्तें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति ) नियम, 2012 के प्रावधानों एवं शर्तों के अनुसार रहेगी।
यहां देखें आदेश…