उफनती नदी में बह गया राशन से भरा ट्रैक्टर, कई लोग थे सवार… ड्राइवर और ग्रामीणों ने इस तरह बचाई अपनी जान !
मो. इमरान खान @ बीजापुर। बारिश की मार झेल रहे छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बरसात थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं और बाढ़ के हालात भी बन गए हैं।
इसी बीच जिले से एक और डरावनी तस्वीर सामने आई है। भोपालपटनम के सेंड्रा इलाके में रविवार की शाम एक किसान का ट्रैक्टर नाले में बह गया। हादसे के वक्त ट्रेक्टर में सवार लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई।
बताया जा रहा है कि रविवार शाम करीब 4 बजे ग्रामीणों का राशन ले जाते हुए जल्लावागु नाले के बीच में पहुंचते ही राशन से भरा ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव में बहता चला गया। ड्राइवर सहित ट्रैक्टर में सवार ग्रामीण तैरकर नाले से बाहर निकले और अपनी जान बचाई।
पानी का बहाव इतना तेज था कि ट्रैक्टर एक किलोमीटर दूर जाकर पेड़ में फंसा हुआ है। बता दें कि इससे पहले बीजापुर में पीडीएस चावल से लदा एक ट्रक भी नदी में बह गया था।
ग्रामीणों ने बताया कि भोपालपटनम में स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान से अपना राशन लेकर घर जा रहे थे तभी नाले के बीच में पहुंचते ही अचानक पानी का बहाव बढ़ गया। ट्रैक्टर में बैठे लोग कूदकर अपनी जान बचा ली।
देखिए VIDEO…
ट्रैक्टर मालिक किसान मिच्चा मारा ने बताया कि बड़ी मुश्किल से अपने पुत्र के नाम से दीपावली में ट्रैक्टर खरीदी है। कानलापर्ति के ग्रामीणों ने बताया है कि राशन दुकान से राशन भोपालपटनम आकर ले जाना पड़ता है। इसके लिए सरकार गंभीर नहीं है।