आदिवासी नेता बोले, ‘सब इंजीनियर को जल्द मुक्त करें नक्सली’… एड़समेटा और सारकेगुड़ा के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग
पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले के आदिवासी नेताओं ने 5 दिन पहले अपहृत पीएमजीएसवाय के सब इंजीनियर अजय रौशन लकड़ा की रिहाई की अपील नक्सलियों से करते कहा है कि वे अपने ड्यटी पर थे और उनका कोई कुसूर नहीं है। परिवार और विभाग के लोगों की चिंता को देखते उन्हें जल्द छोड़ दिया जाना चाहिए।
यहां बिरसा मुण्डा की जयंती पर गोण्डवाना भवन में आदिवासी नेताओं की बैठक हुई। इसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। आदिवासी नेताओं ने 11 नवंबर को यहां से 5 किमी दूर गोरना गांव से अपहृत सब इंजीनियर अजय रौशन लकड़ा की कुशलता को लेकर चिंता की और कहा कि अभी परिवार के लोग काफी परेशान हैं और विभाग के लोग भी।
Read More:
लौकी की सब्जी खिलाई और रातभर जंगल में घुमाते रहे नक्सली… चंगुल से छूटे लक्ष्मण की आपबीती, जानिए कैसे पहुंचे घर ! https://t.co/hhaeOTzwZF
— Khabar Bastar (@khabarbastar) November 13, 2021
आदिवासी नेताओं ने नक्सलियों से अपील की है कि उन्हें जल्दी छोड़ दें और मानवता का परिचय दें। इस मौके पर समाज के लोगोें ने कहा कि सारकेगुड़ा और एड़समेटा में कई निर्दोष लोगों की जानें गईं और कई घायल हुए। इस पर फैसला भी आ गया है। न्याय को लेकर आदिवासी अभी भी आंदोलनरत हैं।
आदिवासी नेताओं ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा और परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। बैठक में आदिवासी नेता अशोक तलाण्डी, तारकेश्वर पैकरा, यालम त्रिपति, कुंजाम धनेश, उईका विनय, लक्ष्मण कड़ती, मंगल राना, अनिल बुरका, हरीष मांझी, प्रभुदयाल मांझी, सोनाधर मांझी, दशरथ कश्यप, दैमन बघेल, लक्षीम कश्यप आदि मौजूद थे।
भारत रत्न की मांग उठी
आदिवासी नेताओं ने कहा कि बिरसा मुण्डा एक महानायक थे और उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए। नौ अगस्त को विश्व जनजातीय दिवस पर अवकाश की घोषणा की गई है। इसी तरह 10 फरवरी भूमकाल दिवस पर भी अवकाश घोषित होना चाहिए। आदिवासी नेताओं ने कहा कि यहां बांस कटाई को सालभर हो गया है लेकिन अब तक मजदूरी का भुगतान वन विभाग ने नहीं किया है। इसका भुगतान जल्द होना चाहिए।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |