TVS Jupiter 125: धनतेरस से पहले टीवीएस ने एक बेहतरीन ऑफर दिए हैं। टीवीएस मोटर कंपनी के बेहद पॉप्युलर स्कूटर जुपिटर के 110 सीसी और 125 सीसी वाले दो मॉडल बेहद लोकप्रिय है।
होंडा एक्टिवा के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाले यह स्कूटर लुक और फीचर्स के मामले में बेहद आकर्षक है। साथ ही यह जबरदस्त माइलेज भी उपलब्ध कराते हैं।
ऐसे में अगर आप इस दिवाली कोई अच्छा स्कूटर देख रहे हैं और आपका मन बार-बार टीवीएस जुपिटर पर जा रहा है तो इसकी कीमत और खासियत सहित अन्य जानकारी हम यहां बताने वाले हैं।सबसे पहले बात करते हैं टीवीएस जूपिटर 125 की।
TVS जूपिटर 125 की कीमत
इसके ड्रम एलॉय डिस्क और स्मार्ट कनेक्ट जैसे तीन वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध है। इसके एक्स शोरूम दिल्ली प्राइस की कीमत की बात करें तो ड्रम एलॉय की कीमत 79299 रुपए रखी गई है जबकि डिस्क की कीमत 84 हजार रुपए और स्मार्ट कनेक्ट की कीमत 94800 रुपए है।
TVS जूपिटर 125 की फीचर्स
जूपिटर 125 में 124.8 सीसी का इंजन लगा है। साथ ही 8.15 pc की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जा सकता है। जूपिटर 125 की माइलेज की बात करें तो यह 57 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस स्कूटर में एलईडी लाइट के अलावा 33 लीटर का अंडरसिटी स्टोरेज डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी और भी कहीं फीचर्स मौजूद है।
टीवीएस जूपिटर 125(ड्रम एलॉय)
टीवीएस जूपिटर 125 के सबसे सस्ते वेरिएंट ड्रम एलॉय की ऑन रोड कीमत 93626 है। हालांकि इसे20000 रूपए के डाउन पेमेंट के साथ फाइनेंस करवाया जा सकता है।
आपको 73626 रुपए लोन लेना होगा। इस स्कूटर पर 10% ब्याज दर और 3 साल की अवधि के लिए लोन करते हैं तो आपको 36 महीने तक 2376 ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। इस स्कूटर पर करीब 12000 का ब्याज लग जाएगा।
टीवीएस जूपिटर 125 (डिस वेरिएंट)
टीवीएस जूपिटर 125 डिस वेरिएंट की बात करें तो इसकी ऑन रोड कीमत 57 हजार रुपए है। हालांकि से 20000 रूपए के डाउन पेमेंट पर फाइनेंस कराया जा सकता है जबकि 77000 लोन लेना होगा।
यदि 3 साल की अवधि और ब्याज दर 10% रहता है तो अगले 36 महीने तक आपको 2485 रुपए ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। इस पर साढ़े 12 हजार का ब्याज आपको चुकाना होगा।
टीवीएस जूपिटर 125 (स्मार्ट कनेक्ट)
जबकि टीवीएस जूपिटर 125 स्मार्ट कनेक्ट वरिएंट की बात करें तो इसकी ऑन रोड कीमत 104000 है। इस वेरिएंट को 20000 रूपए डाउन पेमेंट के साथ फाइनेंस कराया जा सकता है और 84000 का लोन लिया जा सकता है।
9% ब्याज दर के साथ अगर 3 साल तक किसी फाइनेंस करते हैं तो अगले 3 साल तक आपको 2710 रुपए मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। इस वेरिएंट पर साढे 13 हजार रुपए तक लग सकता है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।