नक्सली बैनर हटाते वक्त फटा बम, एक जवान जख्मी… नारायणपुर में एक दिन में दो IED ब्लास्ट
नारायणपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार को एक और आईईडी ब्लास्ट हुआ है, जिसकी चपेट में आने से सीएएफ का एक जवान घायल हो गया है। मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, आमदई खदान के विरोध में नक्सलियों ने बैनर लगा रखा था। इसी बैनर को निकालने CAF के जवान गए हुए थे और इसी दौरान IED ब्लास्ट हुआ और उसकी चपेट में आकर एक जवान घायल हो गया है।
बताया जा रहा है कि माओवादियों ने बैनर के पास ही आईईडी प्लांट कर रखा था। बैनर को निकलते वक्त प्रेशर IED के ऊपर एक जवान का पैर आ गया और जोरदार धमाका हुआ। इस विस्फोट में जवान के पैर में चोट आई है। घटना के बाद पूरे इलाके में जवान सर्चिंग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि नक्सलियों ने एक दिन में दो IED ब्लास्ट किए हैं।सोमवार की सुबह साढ़े 8 बजे सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढोंडरीबेड़ा के पास आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से आईईटीबीपी के एएसआई राजेन्द्र सिंह शहीद हो गए। जबकि आईईडी ब्लास्ट में जख्मी हेड कॉन्स्टेबल महेश का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि सोनपुर से ढोंडरीबेड़ा के बीच सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इसकी सुरक्षा हेतु आईईटीबीपी 53 बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान बारूदी विस्फोट की जद में दो जवान आ गए।