ऑपरेशन राहत: बाढ़ में फंसी दो गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित पार लाया गया… राखी मनाने गई महिलाएं भी लौटीं घर
पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले के भोपालपटनम तहसील में 15 दिनों की बरसात से टापू में तब्दील मिनूर गांव में ऑपरेशन राहत शुरू कर दिया गया है। शनिवार को संस्थागत प्रसव के लिए दो गर्भवती महिलाओं को नदी पार लाया गया। वहीं राखी मनाने मायके गई 10-12 महिलाओं और बच्चों को भी बोट से लाया गया।
ऑपरेशन राहत के तहत एसडीएम उमेश पटेल ने नगर सेनानी की मदद से एक मोटरबोट की व्यवस्था कर एक अंतर विभागीय संयुक्त टीम बनाई और इस टीम को मिनूर गांव भेजा। पंचायत विभाग की टीम का नेतृत्व जनपद सीईओ एवं डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार बंजारे कर रहे थे। जनपद सीईओ ने 44 परिवारों को निःशुल्क राशन दिया।
Read More:
बाढ़ का कहर: एक हफ्ते से टापू बना यह गांव, राशन और दवा लेकर पहुंचे अफसर… गांव तक जाने बोट ही एकमात्र सहारा https://t.co/Hd9afeeqZs
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 22, 2020
जनपद पंचायत भोपालपटनम की ओर से हर परिवार को आलू, प्याज एवं अरहर दाल के पैकेट तैयार कर दिए गए। गोरला पंचायत की ओर से भी चावल, तेल, हल्दी, मिर्ची, आलू एवं मसूर दाल भेजे गए। गोरला के आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रभारी अधीक्षक ने बीस परिवारों को कंबल दिया।
तहसीलदार शिवनाथ बघेल की अगुवाई में बनी रेवेन्यू टीम ने मकान क्षति, पशु क्षति एवं फसल क्षति के केस तैयार किए। एक बैल की हानि का प्रकरण मौके पर तैयार किया गया। चौदह मकानों के आंशिक क्षति के प्रकरण भी तैयार किए गए। बताया गया है कि कुछ लोगों को मिनूर गांव भी ले जाया गया।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…