WhatsApp का सर्वर डाउन… भारत समेत कई देशों में सेवा प्रभावित, यूजर्स होते रहे परेशान
टेक डेस्क @ खबर बस्तर। पॉपुलर इंस्टैंट मैसेज एप व्हाट्सएप ने मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अचानक काम करना बंद कर दिया। भारत समेत कई देशों में सर्वर डाउन होने से लोग परेशान रहे।
मंगलवार की दोपहर के बाद अचानक Whatsapp डाउन हो गया। शुरुआती 10-15 मिनट तक लोगों को समझ में ही नहीं आया कि वॉट्सऐप पर कुछ भी शेयर क्यों नहीं हो रहा है।
जब काफी देर तक वॉट्सऐप खामोश रहा तब समझ में आया कि माजरा क्या है।
दोपहर 12.45 बजे से इस पॉपुलर शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर न कोई मैसेज आ रहा था, और न कुछ भी जा रहा था।
वॉट्सऐप का सर्वर ठप होने के बाद लोगों ने ट्विटर पर अपनी समस्याएं शेयर की हैं। ट्विटर पर #whatsappdown ट्रेंड हो रहा है।
वॉट्सऐप की कंपनी मेटा के प्रवक्ता ने आधिकारिक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि हम लोगों की परेशानियों से वाकिफ हैं। कुछ लोगों को मैसेज भेजने में परेशानी हो रही है।
हम जल्द से जल्द सबके लिए WhatsApp की सेवाओं को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगले 1-2 घंटे में सर्वर ठीक हो सकता है।
सूर्य ग्रहण से पहले WhatsApp को लगा ग्रहण… सर्वर डाउन होने से भारत समेत कई देशों में सेवा प्रभावित, यूजर्स होते रहे परेशानhttps://t.co/gIbXbShKF3#whatsappdown
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 25, 2022
आपको बता दें कि वॉट्सऐप का स्वामित्व मेटा के पास है, जो फेसबुक और इंस्टाग्राम का भी मालिक है। दोपहर 14ः20 पर व्हाट्सअप की सेवाएं दोबारा बहाल हुई, जिससे यूजर्स ने राहत की सांस ली।