एकलव्य आदर्श विद्यालय में 29 पदों के लिए निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा दिए मिलेगी नौकरी
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में संचालित एकलव्य आदर्श विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2022-23 हेतु विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों में भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि शिक्षण सत्र 2022-23 हेतु शासन द्वारा निर्धारित मानदेय पर अस्थायी रूप से विभिन्न पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से साक्षात्कार ( वाक-इन-इन्टरव्यू) के माध्यम से चयन किया जाना है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हेतु पदों का विवरण निम्नानुसार है।
संस्था का नाम:
- एकलव्य आवासीय विद्यालय भैरमगढ़
- एकलव्य आवासीय विद्यालय बीजापुर
- एकलव्य आवासीय विद्यालय उसूर
- एकलव्य आवासीय विद्यालय भोपालपटनम
विभाग का नाम:
कार्यालय कलेक्टर जिला बीजापुर (छत्तीसगढ़)
( आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग )
रिक्त पदों की संख्या: कुल 29 पद
रिक्त पदों के नाम
- पीजीटी
स्नातकोत्तर + बी एड
- टीजीटी
स्नातक + बी एड
- कंप्यूटर अनुदेशक
मास्टर डिग्री कंप्यूटर एप्लीकेशन में
- व्यायाम शिक्षक
बीपीएड + 2 वर्ष का कार्य अनुभव
- संगीत शिक्षक
संगीत में स्नातक + 2 वर्ष अनुभव
आवेदन की अंतिम तिथि:
वाक इन इंटरव्यू दिनांक 08/06/2022 एवं 09/06/2022
कैसे करें आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी का चयन वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। साक्षात्कार की निर्धारित तिथि में उम्मीदवारों को उपस्थित होना होगा।
आवश्यक दस्तावेज:
5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट।
स्नातक, स्नातकोत्तर की अंकसूची।
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
परिचय पत्र
पासपोर्ट साइज़ फोटो
पैन कार्ड
रोजगार पंजीयन
मूल निवासी प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
जाति सत्यापन
जन्म प्रमाण पत्र
अनुभव प्रमाण पत्र
समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
भर्ती की नियम व शर्तें:
- प्राचार्य या वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर प्रदत्त अन्य दायित्वों को भी पूर्ण करना होगा।
- विद्यार्थियों का साप्ताहिक एवं मासिक रिपोर्ट विद्यालय के प्राचार्य के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
- कमजोर छात्रों के लिए पृथक से कक्षाएं लेकर उनके विषय की कमजोरी को दूर करना होगा।
- रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है।
- दर्शित पदों की संख्या घटाई बढाई जा सकती है अथवा पर्याप्त कारणों से निरस्त किया जा सकता है। प्रक्रिया व शर्तों को आवश्यकता होने पर बिना किसी सूचना के संशोधन या परिवर्तन किया जा सकता है।
- अभ्यर्थी को निर्धारित आवेदन पत्र भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ लाना होगा। वहीं आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये गये आवश्यक दस्तावेजों की पुष्टि हेतु मूलप्रति भी साथ लाना होगा।
- अभ्यर्थी द्वारा गलत ई-मेल आईडी या मोबाईल नंबर दिये जाने की स्थिति में कार्यालय की जिम्मेदारी नहीं होगी।
- अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र / कार्य आदेश पत्र जारी नही किया जावेगा।
- शासन द्वारा निर्धारित मानदेय वास्तविक कार्य अवधि का ही देय होगा तथा शिक्षक डायरी प्रतिदिन के अध्यापन प्रगति के आधार पर माह के अंत में मूल्यांकन कर पढाए गए कालखण्ड के दर अनुसार भुगतान की कार्यवाही की जावेगी।
- उक्त पद पूर्णतः अस्थाई तथा शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए है तथापि किसी भी समय बिना सूचना के कार्य से निकाला जा सकता है।
- दीर्घकालिक अवकाश नियुक्ति / प्रतिनियुक्ति / संविदा शिक्षक के आगमन एवं रिक्त पदों की पूर्ति पश्चात् तत्काल कार्य से निकाला जा सकता है। शिक्षकों का ऑकलन प्रतिमाह किया जावेगा शिक्षण कार्य एवं कार्यव्यवहार संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर तत्काल कार्य से निकाला जा सकता है।
- किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नियमितिकरण अथवा कार्य पर पुनः रखे जाने के संबंध में किसी प्रकार का कोई दावा नहीं किया जा सकेगा। इस संबंध में अभ्यर्थी को शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।
- चयन प्रक्रिया में यह पाया जाता है कि किसी उम्मीदवार द्वारा निष्पक्ष चयन की प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है तो उनका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा और इस संबंध में किसी प्रकार का दावा भी मान्य नहीं किया जावेगा।
- शिक्षक हेतु साक्षात्कार ( वाक-इन-इन्टरव्यू) के संबंध में जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति जिला बीजापुर का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
वैकेंसी का PDF यहां से डाउनलोड करें…