Vande Bharat Express, Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express : राज्य की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन जल्दी किया जाएगा। यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिलने वाली है।
15 सितंबर से दुर्ग से विशाखापट्टनम तक के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ने वाली है। रेलवे मंडल द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
बता दे कि छत्तीसगढ़ के पहले वंदे भारत एक्सप्रेस दिसंबर 2022 में शुरू की गई थी। इस बिलासपुर से नागपुर के लिए शनिवार को छोड़कर सप्ताह पिछले दिन चलाया जा रहा है।
डीआरएम संजीव कुमार ने पिछले दिनों दुर्ग से विशाखापट्टनम के संचालन की दृष्टि से बुनियादी तकनीकी व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे।
Holiday News: छुट्टी की घोषणा, 13-14-15-16 सितंबर को रहेगा अवकाश, स्कूल, कॉलेज और बैंक सब रहेंगे बंद
दिशा निर्देश जारी
इसके साथ के दुर्ग स्टेशन में दिशा निर्देश जारी करते हुए जल्द से जल्द प्रक्रिया को पूरा करने को कहा गया था। अब 15 सितंबर से दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा।
वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर नहीं
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन 10 और 11 को दुर्ग स्टेशन पहुंच सकता है। वहीं वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर नहीं होगा। इसके लिए चेयर कार होगी। लोको पायलट कोच अटेंडर रिजर्व किया जा रहे हैं।
वंदे भारत ट्रेन रायपुर की जगह दुर्ग से चलेगी
साथ ही रायपुर से विशाखापट्टनम की दूरी 300 किलोमीटर है. जो केवल से 5 घंटे में पूरा करेगी। ऐसे में इसमें स्लीपर नहीं रखा गया है।
नए वंदे भारत ट्रेन रायपुर की जगह दुर्ग से चलेगी। यह फैसला इसलिए लिया गया था कि यहां पर कोचिंग यार्ड का लाभ लिया जा सके।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन दुर्ग से रायपुर महासमुद्र, खरियार रोड कांटाभांजी, तितलागढ़, रायगढ़, परवतीपुरम और विजयनगरम होते हुए विशाखापट्टनम पहुंचेगी।
हालांकि किन-किन स्टेशन पर किराया क्या होगा। इसकी अधिकृत जानकारी फिलहाल रेलवे द्वारा जारी नहीं की गई है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।