विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का निधन, सर्किट हाउस में आया हार्ट अटैक
रायपुर/कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। भानुप्रतापपुर के विधायक और छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है।
बताया जा रहा है कि बीती रात धमतरी के सर्किट हाउस में मंडावी रुके थे। रविवार की सुबह उन्हें सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि मनोज मंडावी छत्तीसगढ़ के बड़े आदिवासी राजनेता माने जाते हैं। वे अजीत जोगी सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
उनके निधन की खबर से राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
साल 1998 में पहली बार विधायक चुने जाने के बाद मनोज मंडावी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष बनने तक का राजनीतिक सफर तय किया। वे बस्तर के प्रभावशाली नेता थे।