ग्रामीणों ने लगाया हवाई बमबारी का आरोप, घटना से गांव वालों में फैली दहशत… देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
के. शंकर सुकमा। बस्तर में एक बार फिर हवाई बमबारी का जिन्न बाहर निकल आया है। दक्षिण बस्तर के सुकमा व बीजापुर जिले के सरहदी क्षेत्र में नक्सलियों को निशाना बनाकर हवाई बमबारी किए जाने की खबर निकल कर सामने आई है।
इसी मुद्दे को लेकर नक्सलियों ने सरकार को घेरते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को इस कथित हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है। माओवादियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने प्रेसनोट जारी कर बमबारी का आरोप लगाया है।
जिस इलाके में बमबारी किए जाने का आरोप नक्सलियों ने लगाया है, वहां के ग्रामीणों ने भी एकत्रित होकर इस हमले का सामुहिक विरोध जताया है। ग्रामीणों ने साक्ष्य के तौर पर बमबारी के अवशेष को दिखाते हुए इस हमले की निंदा की है।
मीडिया की टीम जब इस इलाके में पहुंची तो स्थानीय ग्रामीण डरे व सहमे हुए नजर आए।
ग्रामीणों का आरोप है कि शुक्रवार की सुबह जब्बागट्टा, मीनागट्टा, कवरगट्टा, भट्टीगुड़ा इलाकें के मोरकोमेट्टा पहाड़ी में ड्रोन से हवाई बमबारी हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार सुबह 06 बजकर 5 मिनट में पहली बमबारी की गई। फिर 5-5 मिनट के अंतराल में लगातार ड्रोन से बम छोड़े गए।
ग्रामीणों के मुताबिक, करीब 20 से 25 बम गिराए गए हैं। उसके बाद 3 हेलीकॉप्टर आया और फायरिंग भी की गई।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ, बल्कि बीतें 3 सालों में 4 बार ड्रोन से हवाई हमला किया जा रहा है। इस तरह के हमले से इस क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के आदिवासी डरे हुए हैं।
यह ड्रोन हमला कब तक जारी रहेगा? इसका जिम्मेदार कौन है? हमारे ही देश में सरकार हमारे ऊपर हवाई ड्रोन से बमबारी क्यों कर रही है? इसी तरह की नारेबाजी के साथ ग्रामीण इस हमले का विरोध जता रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि हवाई बमबारी से क्षेत्र के आदिवासी ग्रामीण, किसान भयभीत हैं। चूंकि स्थानीय ग्रामीण खेतों व जंगल पर निर्भर हैं।
ऐसे में शुक्रवार की सुबह जब हवाई बमबारी की गई उस वक्त आदिवासी ग्रामीण महुआ बीनने अपने खेतों में थे।
ग्रामीणों के मुताबिक, पहले हवाई बमबारी होने लगी और उसके बाद हेलीकाफ्टर से भी फायरिंग हुई। ग्रामीण खुद को बचाते भागते हुए अपने घरों तक पहुंचे। इस भगदड़ में कई महिला, बुजुर्ग व ग्रामीण घायल भी हुए हैं।
जब्बागट्टा गांव का निवासी युवक कलमू जोगा महुआ बीनने का काम कर रहा था। जैसे ही शुक्रवार सुबह ड्रोन से हवाई बमबारी हुई। और एक के बाद एक लगातार ब्लास्ट की आवाज सुनाई देने लगी तो भगदड़ मच गई।
कलमू भी घबराकर खेत से अपने बचाव के लिए भागते-गिरते घर पहुंचा। इसी बीच भगदड़ में घिरने की वजह से उसके सिर और कान के पास चोट लगी है।
सिर्फ जोगा ही नहीं, बल्कि कई अन्य ग्रामीणों को भी चोट आई है। इस घटना से इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वे डरे सहमे हुए हैं।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |